अतुल पाण्डेय 'बेतौल' - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
बोल उठे नयन - गीत - अतुल पाण्डेय 'बेतौल'
बुधवार, नवंबर 06, 2024
नैनों ने सुन ली बातें सब, कही जो तुम्हारे नैनों ने,
समझी कानों ने भाषा वो, बोली जो तुम्हारे गहनों ने।
अरदास तुम्हारे दिल की, पहुँची मेरे मन मंदर में,
कहने को तो चले गए हो, पर बसे हो मेरे अंदर में,
बे-मन कहना जाने को, मेरे दिल को समझाने को,
मेरे मन को उलझाया, तुम्हारी चाहत के उलहनो ने।
नैनों ने सुन ली बातें सब, कही जो तुम्हारे नैनों ने,
समझी कानों ने भाषा वो, बोली जो तुम्हारे गहनों ने।
बाँह थाम कर रोक लूँ तुमको, सिंदूरी संध्या हो प्रिय संग,
चंदन बन कर महको तुम, निज हिए बसाऊँ बना उमंग,
मैं टटोल उँगलियों देखूँ तुमको, हर स्पर्श पर तुम चिहुँको,
ब्याज प्रेम का चुकता कर दो, सताया दिलों को रहनों ने।
नैनों ने सुन ली बातें सब, कही जो तुम्हारे नैनों ने,
समझी कानों ने भाषा वो, बोली जो तुम्हारे गहनों ने।
कदम तुम्हारे काँप रहे थे, कहें आवाज़ दे रोक लो आज,
हृदय उठी झंकार नशीली, मन के घुँघरू खोलें सब राज़,
धधक रही थी ज्वाला, तन मन दीवाना मन हुआ मतवाला,
बिच्छू का डंक क्या तड़पाए, जो पीर दी प्रेम बरहनों ने।
नैनों ने सुन ली बातें सब, कही जो तुम्हारे नैनों ने,
समझी कानों ने भाषा वो, बोली जो तुम्हारे गहनों ने।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर