माँ कूष्मांडा - गीत - उमेश यादव
शुक्रवार, अप्रैल 12, 2024
आदिस्वरुपा माँ कूष्मांडा, सृष्टि धारक पालक हो माता।
रोग शोक का अंत करो माँ, सिंहवाहिनी भगवती माता॥
अष्टभुजा हे आदिशक्ति माँ, निज स्मित से विश्व रचाया।
सूर्य समान दैदीप्य जगत में, दिव्य तेज सर्वत्र समाया॥
यश आरोग्य प्रदान करो माँ, हो भक्तों के भाग्य विधाता।
आदिस्वरुपा माँ कूष्मांडा, सृष्टि धारक पालक हो माता॥
दसों दिशाएँ, ग्रह नक्षत्र सब, तुमसे ही आलोकित होता।
जड़ चेतन व जीव जगत माँ, तुझसे ही संचालित होता॥
दिग-दिगंत से अति अनंत तक, नियंत्रण तेरा है माता।
आदिस्वरुपा माँ कूष्मांडा, सृष्टि धारक पालक हो माता॥
धनुष बाण चक्र गदा कर, अमृत-कलश कमंडल माला।
भक्तों की रक्षक हो माता, दुष्ट संहारक हो तीव्र ज्वाला॥
रिद्धि सिद्धि प्रदायिनी माते, भक्तों को वांछित वर दाता।
आदिस्वरुपा माँ कूष्मांडा, सृष्टि धारक पालक हो माता॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर