बातों-बातों में - कविता - प्रवीन 'पथिक'
सोमवार, दिसंबर 25, 2023
बात भी क्या है!
कुत्ते की टेढ़ी पूँछ।
या कहूँ कि
कुंडली मारे किसी सर्प का दंश।
जिसका विष शरीर में नहीं;
अंतः में फैलता है।
और वह व्यक्ति
मरता नहीं,
प्रतिदिन मरता है।
बात में गाँठ ही क्यों?
जो कभी खुलती ही नहीं
या
उस दलदल की गहराई,
जिसमें एक पैर निकालो,
तो दूसरा जा फँसता है।
बात अभिधा में भी हो सकती है!
लक्षणा को तो देव ने भी उत्तम नहीं माना।
शमशेर ने कहा था–
बात बोलेगी!
भेद खोलेगी बात ही!
बात कभी बोली?
भेद खोली कभी बात?
बात तो मूक बधिर हो गई।
जिसे न अब कुछ दिखाई देता;
ना सुनाई ही।
वह तो महाभारत का संजय बन गई।
जो सब कुछ देख सुन के,
धृतराष्ट्र के कान में जोड़ दे।
और वह बैठ मथते रहें
बात को
मथानी की तरह
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर