मोहम्मद रब्बानी - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
इक छोटा सा पत्थर हूँ - कविता - मोहम्मद रब्बानी
मंगलवार, नवंबर 14, 2023
मैं विडंबनाओं की गली से निकला,
इक छोटा सा पत्थर हूँ।
मैं धोखों में धोखा खाया,
इक पथ के कंकड़ सा हूँ।
मैं दोस्तों से बिछड़ा हुआ,
इक अकेलापन सा हूँ।
मैं विडंबनाओं की गली से निकला,
इक छोटा सा पत्थर हूँ।
मैं अपनो से दूर हुआ,
इक अभिप्राय पाने के लिए।
मैं सहज रूप से अपने अंदर,
ख़्वाबों की माला सजा लिया हूँ।
मैं विडंबनाओं की गली से निकला,
इक छोटा सा पत्थर हूँ।
मैं कोरे काग़ज़ के पन्नों को,
अपनी यादें सुनाता हूँ।
मैं इस नफ़रती दौर में,
लोगों से हाथ मिलाता हूँ।
मैं विडंबनाओं की गली से निकला,
इक छोटा सा पत्थर हूँ।
मैं ऊँच नीच के भावों से,
गुज़रता हुआ तिनका सा हूँ।
मेरा बचपन ग़रीबी में निकला,
मैं अब भी ग़रीबी में ही हूँ।
मैं विडंबनाओं की गली से निकला,
इक छोटा सा पत्थर हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर