ब्रज माधव - हटिया, राँची (झारखण्ड)
यादें - कविता - ब्रज माधव
मंगलवार, अक्तूबर 17, 2023
ऊँची आलमारी पर रखी
कोई धूल में लिपटी किताब
उसके फटे पन्ने की
अधूरी कहानियों को
कोरे काग़ज़ पर
एकाकी गुनगुनाते किसी याद से
जन्म लेती है कोई कविता।
गरम थपेड़ों से थकी-थकी
बार-बार गिरते तिनकों से
चिड़िया जब बनाती है घोंसला
जब चहकता है उसमें एक परवाज़
भविष्य का
तो उस अभिमानी हौसले से
जन्म लेती है कोई कविता।
कोई पल मुलायम
जिसकी छुअन
कौंधा देती हैं बिजलियाँ
दिल-ओ-दिमाग़ में,
कोई कठोर
खुरदरापन जिसका छील देता है
अंतर्मन को
इन उबर खाबड़ पलों में भी
जन्म लेती है कोई कविता।
और मैं कह रहा था
कि अगर मैं कठोर न होता
तो जन्म न देता
इतनी काली कविताओं को।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर