योगेन्द्र पांडेय - सलेमपुर, देवरिया (उत्तर प्रदेश)
मातृभूमि - कविता - योगेंद्र पांडेय
रविवार, जुलाई 09, 2023
फिर से ग़ुलामी की न, बेड़ियों में बाँध सके,
भारत माँ पूर्ण, स्वाभिमान माँग रही है।
सबके ज़बान पर, अंकित हो इतिहास,
जन गण मन वाली, गान माँग रही है।
देश के लिए जिएँगे, देश के लिए मरेंगे,
ज़िन्दगी हमारी, वरदान माँग रही है।
जागो अब हिन्द के, जवान तुम जाग जाओ,
मातृभूमि तेरी, बलिदान माँग रही है॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर