चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव - प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
एक आवाज़ दो - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव
रविवार, जुलाई 30, 2023
प्रेम की बाँसुरी होठों से चूम लो,
फूँक दो एक स्वर राग भर जाएँगे,
बिन तुम्हारे रहे हम अधूरे सदा,
एक आवाज़ दो पार कर जाएँगे।
बीच में अगिनत अँधेरे रहे,
ख़्वाब टूटे हुए राह घेरे रहे,
लाख चाहा अधर पर हँसी हो,
मगर मन में ग़मों के ही बसेरे रहे,
हर्फ़-दर-हर्फ़ बिखरे हुए हैं सभी,
एक आवाज़ दो हम सँवर जाएँगे।
बिन तुम्हारे रहे हम अधूरे सदा,
एक आवाज़ दो पार कर जाएँगे।
यदि गगन तुम बनो मैं सितारा बनूँ,
यदि नदी तुम बनो मैं किनारा बनूूँ,
बस यही माँगता हूँ ख़ुदा से सदा,
तुम हमारी बनो मैं तुम्हारा बनूँ,
राह शोलों से भरी हो भले ही मगर,
एक आवाज़ दो हम गुज़र जाएँगे।
तार झंकृत करो लय मधुर साज दो,
प्रेम विकसित करो उसे आग़ाज़ दो,
युगों-युगों से प्रतिक्षित है ये चाहना,
पूर्ण हो एक अवसर उसे आज दो,
लाख बंदिश लगाए ज़माना मगर,
एक आवाज़ दो पार कर जाएँगे।
बिन तुम्हारे रहे हम अधूरे सदा,
एक आवाज़ दो हम सँवर जाएँगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर