गणेश भारद्वाज - कठुआ (जम्मू व कश्मीर)
आराध्य प्रभु हे शिव भोले - कविता - गणेश भारद्वाज
मंगलवार, जुलाई 25, 2023
आराध्य प्रभु हे शिव भोले,
जगती अंबर तुझ में डोले।
मेरे मन में वास करो तुम,
मेरे सारे पाप हरो तुम।
तुम बिन जग में किसको ध्याऊँ,
कण-कण में बस तुझको पाऊँ।
तुम बिन कौन बड़ा है दाता,
जोड़ूँ जिससे अपना नाता।
भाई, बहना तुम्ही भ्राता,
तुम्ही पिता तुम्ही माता।
तुझ से बढ़कर कुछ न भाता,
यह मन, तेरा ही यश गाता।
शिव व शव में अंतर तुम हो,
ग्रंथों के सब मंत्र तुम हो।
हे शिव शंकर अंतर्यामी,
तुम हो मेरे तन के स्वामी।
तुझसे बढ़कर कौन बड़ा है?
हर जन तेरे चरण पड़ा है।
धर्म शरण में नाम घड़ा है,
जिसको जैसे जान पड़ा है।
तेरे घर की राह बताए,
ख़ुद से जो अनजान बड़ा है।
परमार्थ का पाठ पढ़ाए,
जिसके अर्थ अपार पड़ा है।
भवसागर से पार करो तुम,
तेरे दर पे आन पड़ा हूँ।
दे दो शीतल छाया अपनी,
माया जग में बहुत जला हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर