प्रिती दूबे - भदोही (उत्तर प्रदेश)
आओ चलें गाँव की ओर - कविता - प्रिती दूबे
सोमवार, जुलाई 10, 2023
छोड़ के इन शहरों की शोर,
आओ चले गाँव की ओर।
कितना प्यारा अपना गाँव,
कितना न्यारा अपना गाँव।
जहाँ अपनापन है रचा, बसा,
जहाँ कभी रोया कभी हँसा।
जहाँ नहीं ख़ुशियों का छोर,
आओ चले गाँव की ओर।
दोपहर में भी गाँव की गलियों में घूमना,
डाँट पड़ने पर माँ से रूठना।
फिर सब भूलकर मस्ती में झूमना,
लड़कपन के सपनो में आकाश को चूमना।
बचपन की वो सारी यादें
मन को देती हैं झकझोर,
आओ चले गाँव की ओर।
छोड़ के उन ख़ुशियों को शहर में आया,
शायद वो आनन्द फिर कभी न पाया।
कभी न आने वाला कल,
याद कर वो बीते पल।
दिल कहे दे देकर जोर,
आओ चले गाँव की ओर।
गाँव जाने की बाते सुन,
जैसे बजे हैं सितार की धुन।
मनवा नाचे है बनकर मोर,
आओ चले गाँव की ओर।
छोड़ के इन शहरों की शोर,
आओ चलें गाँव की ओर॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर