सौरभ तिवारी 'सरस्' - करैरा, शिवपुरी (मध्यप्रदेश)
क्या यही था, दोष मेरा? - कविता - सौरभ तिवारी 'सरस्'
मंगलवार, मई 16, 2023
निष्कामना की प्रीति हिय में धार कर,
और विषमताओं के बंधन पार कर,
प्रिय तेरी मुस्कान था परितोष मेरा,
क्या यही था, दोष मेरा?
इक कहानी जिसमें तुम रानी रहीं,
प्यास मैं, तुम उर्वि-तल पानी रहीं,
तुम बहो कलकल, सदा झर-झर रहो,
मंद मैं करता रहा, उदघोष मेरा,
क्या यही था, दोष मेरा?
नेह निधि, बस एक मेरी सम्पदा,
चाहता प्रिय बारना, तुम पर सदा,
तुमको ना जाने विरक्ति, क्युँ हुई?
था बहुत बाक़ी अभी तो कोष मेरा,
क्या यही था, दोष मेरा?
मौन मन के भाष्य को समझा नहीं,
हास्य में नैरास्य को, समझा नहीं,
अभियोजनों में, साक्ष्य सब निर्मूल थे,
सत्य मैंने कर लिया, ख़ामोश मेरा,
क्या यही था, दोष मेरा?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर