मनोरंजन भारती - भागलपुर (बिहार)
फ़र्क़ तो पड़ता है - नज़्म - मनोरंजन भारती
मंगलवार, मई 16, 2023
तेरा साथ ना होना तुमसे बात ना होना,
बेज़ुबाँ हर रातों में कच्ची नींद में सोना,
मन बाबरा किसी भी ओर चल पड़ता है,
तेरा संग होना ना होना फ़र्क़ तो पड़ता है।
वजह मालुम नहीं पर बेचैन सा रहता हूँ,
आज मालुम पड़े कोई वजह तो बताए,
कहता है तुम्हारा कमरा अन्धेरा रहता है,
इजाज़त है कोई आकर दीपक तो जलाए।
तुम रो लिए और अपने रास्ते चल दिए,
बिना कोई शर्त तुम सुनो तो मैं कुछ कहूँ,
कोई है दिवार बनकर मेरे रास्ते खड़ा है,
क्या कहूँ सामने से हटे तो मैं आगे चलू।
इस से पहले तो कभी नहीं हुआ था ऐसा,
काग़ज़ पर ख़ुद को तुम्हारे लिए उतारे थे,
मैंने पाया कि बस मिल गई मंज़िल अब,
लेकीन पार करने को बहुत से किनारे थे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर