बुनकर - कविता - डॉ॰ अबू होरैरा

यह कविता पसमांदा मुसलमानों को आधार बनाकर लिखी गई है। हमारे देश में पसमांदा मुसलमानों की संख्या लगभग 85 प्रतिशत से अधिक है और यह समाज आज एकदम हाशिये पर खड़ा है।

कपड़े का कारीगर कौन?
मैं।
कपड़े पर की गई कारीगरी किसकी?
मेरी।
कपड़े का सौदागर कौन?
तुम।
कपड़े की कमाई खाने वाले तुम,
कपड़ा पहनने वाले तुम,
कपड़े की कारीगरी से सुंदर दिखने वाले भी तुम,
तुम्हें सुंदर बनाने वाला कौन?
वही,
जिसके तन पर कपड़ा नहीं है।

डॉ॰ अबू होरैरा - हैदराबाद (तेलंगाना)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos