अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
द्वारिका में बस जाओ - कविता - अंकुर सिंह
शुक्रवार, मार्च 17, 2023
वृंदावन में मत भटको राधा,
बंसी सुनने तुम आ जाओ।
कान्हा पर ना इल्ज़ाम लगे,
फिर तुम उसकी हो जाओ।
रुक्मिणी, सत्या, जामवंती संग
तुम द्वारिका में बस जाओ।
छोड़ आया तुझे तेरा कान्हा,
ऐसा इल्ज़ाम ना लगाओ।
पूछो हाल ज़रा कान्हा का,
जो सुन राधा तड़प उठे।
वो धुन कहाँ अब बंसी में,
जो राधा प्रेम में बज उठे।
राधा-राधा कान्हा पुकारे,
तुम हो कान्हा की प्यारी।
तुम वृंदावन में,
रुक्मिणी महल में,
फिर भी तुम राधा रानी।
वृंदावन में राधा मत भटको,
अधर प्रेम पूर्ण कर जाओ।
जग की चिंता छोड़ तुम राधा,
अब मेरी द्वारिका में बस जाओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर