जितेंद्र शर्मा - मेरठ (उत्तर प्रदेश)
मुहब्बत है गाँव में - कविता - जितेन्द्र शर्मा
रविवार, जनवरी 29, 2023
माना कि थोड़ी सी ग़ुरबत है गाँव में,
शर्म है, रोटी है, मुहब्बत है गाँव में।
गाय है, गोबर है, चूल्हा है खाट है,
दादा का दुलार और पापा की डाँट है।
माताजी की झिड़की दादी सहलाना,
बन्दर के, बकरी के क़िस्से सुनाना।
धोती है, कुरता है, जूती है पाँव में,
शर्म है, रोटी है, मुहब्बत है गाँव में।
दिवाली, दशहरा और होली का रंग है,
भैया है भाभी है सखियों का संग है।
गलियाँ हैं आँगन है खेत खलियान हैं,
कहीं थोड़ा ऊँचे कहीं छोटे मकान हैं।
एसी का आनन्द है बरगद की छाँव में।
शर्म है रोटी है मुहब्बत है गाँव में।
काका है काकी है, ताई और ताऊ है,
गाँव में ही कोको, लूल्लु और हाऊ है।
जात पात है पर सबका सम्मान है,
दूध है दही है, मीठा पकवान है।
कभी नाँव नदी में कभी नदी नाँव में।
शर्म है रोटी है मुहब्बत है गाँव में।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर