ईशांत त्रिपाठी - मैदानी, रीवा (मध्यप्रदेश)
गुरू तुम बहुत अनुग्रही - कविता - ईशांत त्रिपाठी
गुरुवार, दिसंबर 22, 2022
गुरू तुम बहुत अनुग्रही,
करूणा करने वाले सरिता,
वात्सल्य रूपी प्रकाशित सविता।
किस विध तव गुण कही,
गुरू तुम बहुत अनुग्रही।
लक्ष-कोटि चित् प्रश्न बैर थे,
दिवा-यामिनी नोच रहे थे।
तव चरण प्रताप आंनद भई,
गुरू तुम बहुत अनुग्रही।
आपके शब्द-मौन सुधा है,
दोनों कारण हित होता है।
हृदय तव चरण प्रीति खिली,
गुरू तुम बहुत अनुग्रही।
तव कृपा प्रकाश पाकर,
जीवन के अंतर जाकर।
ध्येय से मन का ध्यान मिलाकर,
तव स्नेह मंगल रची।
गुरू तुम बहुत अनुग्रही।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर