हार का महत्व - कविता - डॉ॰ रोहित श्रीवास्तव 'सृजन'

समय रेत सा फिसल न जाए
वक्त रहते तुम करो उपाय
जीतने की आदत तो अच्छी
पर हार से तू क्यों घबराए? 
हार तो वह अनमोल हार है
जो जीवन में जीतने का
महत्व बताएँ
बिना लड़े जो युद्ध जीते तूने
बता तू ही
क्या उसका बखान तुम
कर पाए? 

डॉ॰ रोहित श्रीवास्तव 'सृजन' - जौनपुर (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos