बुद्ध बनने की इच्छा - कविता - प्रशान्त 'अरहत'

सिद्धार्थ के पिता की तरह;
मेरे पिता के पास कोई राजपाट नहीं था,
न मुझमें बुद्ध बनने की कोई इच्छा।
मैंने सिर्फ़ एक घर छोड़ा था
घर में माता-पिता और उनकी आँखों में सपने।
सपनों की ख़ातिर शहर में भटके इधर से उधर,
इस कोचिंग से उस कोचिंग,
गुरू बदले, पढ़ने के तरीक़े बदले।
ख़ुद को काया क्लेश भी दिया।
सुजाता की खीर भी खाई,
वट वृक्ष के नीचे बैठकर बिस्किट भी खाए।

तब जाकर समझ आया कि–
मध्यम मार्ग पर चलकर ही लक्ष्य हासिल होगा।
अब अरहत बनने के बाद घर जाऊँगा 
किसी राहुल को लेने नहीं,
बल्कि किसी यशोधरा को लेकर।

प्रशान्त 'अरहत' - शाहाबाद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos