गोकुल कोठारी - पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
मैं क्यों लिखता हूँ? - कविता - गोकुल कोठारी
शनिवार, अक्टूबर 15, 2022
या छंद हैं?
या द्वन्द्व हैं?
या भीतर का दावानल?
या मिटाने तीव्र तपन को
शब्द बने हैं गंगाजल?
या साकार हूँ?
या निर्विकार हूँ?
या लीक से हटकर लीक बना हूँ?
या भेंट चढ़ावा पाने को
पत्थर का प्रतीक बना हूँ?
या विस्तार हूँ सकल जगत का?
या ब्रह्माण्ड में लीन हुआ हूँ?
या शून्य व्योम की चाहत में
मैं लक्ष्य विहीन हुआ हूँ?
या घटते जीवन मूल्यों को
मैं लिखते-लिखते ऊँघ रहा हूँ?
या जग रटता आँखें मूँदे
मैं शब्दों को सूँघ रहा हूँ?
समझाना जटिल
क्या मैं वैसा हूँ जैसा दिखता हूँ?
मेरे लिए यह यक्ष प्रश्न
मैं क्यों लिखता हूँ?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर