प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
कुछ तो है - कविता - प्रवीन 'पथिक'
रविवार, अक्टूबर 09, 2022
कुछ तो है!
जो ज़िंदगी के थपेड़ो के बीच,
बहाती कई ज़िंदगियाँ।
भर देती
एक तड़प ,निराशा और अंतर्द्वंद्व का,
महासागर।
जीवन की गोधूली में,
निराशा की धुँध
फैलती,
मानस के तट पर
और स्याह कर देती,
जीवन के कई पन्नें।
कुछ तो है!
जिसकी आहट,
ख़्वाबों में भी
साँसें अवरुद्ध कर देती।
और ला खड़ा करती,
अतीत के अमिट रेखाओं के बीच।
आँखें टँगी खोजती रहती,
अपना आस्तित्व।
जिसका स्वप्न सदियों पूर्व
कभी देखा था।
कुछ तो है!
जिसकी रिक्तता,
सदैव अंतःकरण में
दो खाइयों के मध्य;
रहेगा व्याप्त।
जो मानस के तट पर,
पालथी मारे
रहेगा समाधिस्थ, अनिमेष
कुछ तो है!
जिसकी स्मृतियाँ,
वस्तुतः संयोग नही
अपितु;
एक ऐसी अविस्मरणीय रेखा है,
जिसकी छाप हृदय पर नहीं
आत्मा पर अंकित है।
अंततः,
ख़्वाबों का मोती,
गो-खूरों के गड्ढें में;
डूब गया।
और
जीवन ग्रंथ की अंतिम पंक्ति
पूर्ण हुई।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर