अर्चना मिश्रा - दिल्ली
हिंदी भाषा - कविता - अर्चना मिश्रा
बुधवार, सितंबर 14, 2022
हिंद देश के वासी हम चलो इसका मान बढ़ाएँ,
हिंदी को सब लोग मिलकर क्यों ना जन-जन तक पहुँचाएँ।
हो सर्व सुलभ हिंदी ऐसी
साहित्य का ज्ञान बढ़ाएँ,
सब को हिंदी से प्रेम हो
कुछ ऐसा करके दिखाएँ।
दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ
लोगों को जगाएँ,
हिंद के प्रति समर्पित कुछ
कविताएँ, गीत, नाटक, सबको पढ़ाएँ।
राष्ट्रकवि से लेकर सब कवियों की गाथा सुनाएँ,
क्या रहा इतिहास इसका चलो सबको बताएँ॥
हो जयशंकर प्रसाद या प्रेमचंद,
मीरा हो या रसखान हो,
हो कबीर चाहे सूरदास,
जायसी हों या मैथिलीशरण गुप्त हो,
राष्ट्रवाद की भावना सबमें प्रबल रही सभी को प्रेम हिंदुस्तान से,
सभी की आन बान जुड़ी हिंदी से ही थी।
फिर से अब स्वर बुलंद होगा,
हिंदी का परचम घर-घर लहरेगा।
पढ़ों-पढ़ों पढ़ना ज़रूरी हैं,
लिखों-लिखों लिखना भी सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं।
यही नारे गूँजेंगे दिन रात,
हिंदी गूँज उठेगी भारत की सरज़मीं पर
बजेगा फिर से शंखनाद
होगी हिंदी की फिर से जय जयकार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर