आयुष सोनी - उमरिया (मध्यप्रदेश)
आज ख़ुशियों का मिरा मंज़र कहाँ है - ग़ज़ल - आयुष सोनी
सोमवार, सितंबर 12, 2022
अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन
तक़ती : 2122 2122 2122
आज ख़ुशियों का मिरा मंज़र कहाँ है,
घर में बैठा ढूँढ़ता हूँ घर कहाँ है।
माँ की आँखों से भी डर जाते थे हम तो,
आज कल बच्चो में ऐसा डर कहाँ है।
यूँ अकेले आ गए हो जंग लड़ने,
ये बताओ तुम सफ़-ए-लश्कर कहाँ है।
हार आए हो लगा का दाँव पर सब,
पूछते हो माँ तिरा ज़ेवर कहाँ है।
इस सफ़र में मुद्दतों से हूँ अकेला,
सोचता हूँ अब, मिरा रहबर कहाँ है।
ये नुमाइश तो मुबारकबाद तुमको,
कोई बतलाए मिरा मगहर कहाँ है।
आ गए हो दोस्तो तो आओ बैठो,
और दिखलाओ ज़रा, ख़ंजर कहाँ है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विषय
सम्बंधित रचनाएँ
हमने फहराकर तिरंगा कर दिया ऐलान है - ग़ज़ल - समीर द्विवेदी 'नितान्त'
आओ कुल्हड़ में चाय पीते हैं - ग़ज़ल - समीर द्विवेदी नितान्त
इस ज़िंदगानी में कहूँ इतना कमाया आज तक - ग़ज़ल - हरीश पटेल 'हर'
थे कभी हम-नफ़स हमराहों की तरह - ग़ज़ल - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज'
मिट्टी में भी खेलते थे, बारिशों में भी नहाते थे - ग़ज़ल - रोहित सैनी | बचपन पर ग़ज़ल
जो सच सबको बताना चाहता हूँ - ग़ज़ल - अरशद रसूल बदायूनी
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर