इमरान खान - नत्थू पूरा (दिल्ली)
मैंने अपनी नींद में - कविता - इमरान खान
सोमवार, अगस्त 22, 2022
मैंने अपनी नींद में
बस तुम्हारा नाम पुकारा है।
कितनी बार देखा तुम्हें
पर आँखें नहीं भरी।
तुम्हारे होंठों से निकला हुआ,
गुलाबी पारदर्शी पदार्थ,
ओस की नन्हीं कपकपाती बूँद की तरह,
जिसमें ठहरा है स्वादिष्ट लावा,
जिसकी चाशनी में डूबकर,
मेंने अपने लिए कुछ ख़्वाब देखे है।
मुझे पता है
तुम्हारे होंठों के नीचे
एक बारीक तिल है!
मुझे पता है
तुम्हारा दिल कोई अंग नहीं है,
तुम्हारा दिल धड़कता हुआ
एक सवेरा है,
जिसकी रोशनी में जागकर मैंने
ना जानें कितनी सदियाँ जागी है।
तुम्हारे माथे पर जो बचपन की
चोट का निशान है,
वो 'मीर' का कलाम है।
तुम्हारी उँगलियों की सफ़ेदी में
मैंने रात का का काजल बनते देखा है।
सारे आकाश के सितारे गिर गए है,
तुम्हारे कान की उन काली बालियों में,
जिसमें चमकता हुआ अँधेरा
बुझे हुए बल्ब की तरह
खींचता है मुझे तुम्हारी ओर।
मुझे पता है
जब हम दोनों प्रेम में होंगे,
तो ये पिघलती हुई रात,
तुम्हारे होंठों पर प्रेम का ना जानें
कौन-सा गीत गाएगी?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर