डॉ॰ मान सिंह - जनपद, उन्नाव (उत्तर प्रदेश)
ओ राधा रानी - गीत - डॉ॰ मान सिंह
सोमवार, अगस्त 22, 2022
ओ राधा रानी तेरा श्याम तके तेरी राह,
तू आजा उन्हीं गलियों में।
मैं कदम्ब की डाल पे बैठा
मुरली मधुर बजाऊँगा,
तेरे नाम की माला लेकर
पल-पल जपता जाऊँगा।
तू जब से रूठी है राधे सुधबुध मैं भी खो बैठा,
आ जा कर लूँ तुझे दुलार सजा के इन कलियों में।
ओ राधा रानी तेरा श्याम तके तेरी राह
तू आजा उन्हीं गलियों में।
तेरे कोमल पैरों में मैं
पायलिया पहनाऊँगा,
केश तेरे उलझे-उलझे जो
मैं उनको सुलझाऊँगा।
जब से छोड़ गई तू राहें ये वृंदावन सूना-सूना,
तुझ बिन सूना है संसार तू आजा उन्हीं गलियों में।
ओ राधा रानी तेरा श्याम तके तेरी राह,
तू आजा उन्हीं गलियों में।
नरम-नरम तेरे हाथों में
मेहँदी मधुर लगाऊँगा,
रास रचा कर संग में तेरे
झूला तुझे झुलाऊँगा।
तूने जब से मुह फेरा ये वन उपवन सब सूने हैं,
तुझ बिन गउवैं हुईं उदास तू आ जा उन्हीं गलियों में।
ओ राधा रानी तेरा श्याम तके तेरी राह,
तू आजा उन्हीं गलियों में।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर