गोपाल मोहन मिश्र - लहेरिया सराय, दरभंगा (बिहार)
अच्छे पड़ोसी - लघुकथा - गोपाल मोहन मिश्र
गुरुवार, जून 23, 2022
लिफ़्ट से अपने दसवीं मंजिल स्थित कमरे में चढ़ते हुए मैंने नोटिस पढ़ा "श्रीमती मुखर्जी का एक सौ रुपए का नोट कहीं गुम हो गया है। पाने वाले कमरा नं॰ 65 में पहुँचा देने की कृपा करें।"
सूचना पढ़कर मुझे बड़ा दुख हुआ। श्रीमती मुखर्जी एक अनाथ ग़रीब बुढ़िया हैं और अड़ोस-पड़ोस के छोटे-मोटे काम करके अपना भरण-पोषण करती हैं।
क़रीब दो घंटे के बाद मैंने उनका दरवाज़ा खटखटाया। उन्होंने दरवाज़ा खोला। लेकिन चेहरे को देखने से लग रहा था कि वह अपना पैसा वापस पा गई हैं।
मेरे पूछने पर वह बोली "हाँ जी, मुझे मेरा पैसा मिल गया है। दूसरी मंजिल वाले वैद्य साहब को मिला था। श्री रामअवतार ने भी उसे पाया था। शायद आपको भी मिला है! परन्तु आप सबको मिलने से पूर्व ही वह मुझे अपने कोट की जेब से मिल गया था।"
"कृपा करके पैसे मिलने की सूचना जल्दी से नोटिस बोर्ड पर टाँग दीजिए वर्ना कुछ औरों को भी वह मिल जाएगा।"
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर