प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
तू क्या जानती है - कविता - प्रवीन 'पथिक'
शुक्रवार, फ़रवरी 18, 2022
तू क्या जानती है, तुझसे डर जाऊँगा मैं!
तेरे बिन, हाँ! तेरे बिन न रह पाऊँगा मैं?
ऐसा तेरा सोचना व्यर्थ है।
ना ही इसका कुछ अर्थ है
लड़ूँगा मैं हर साँस तक;
हर सुबह हर रात तक।
अफ़सोस मत करना कि मैंने तुझे प्यार नहीं दिया।
भूलूँगा मै भी नहीं, कैसे तूने मुझपर वार किया!
ऐ ज़िन्दगी! मत भूल कि मैं पहले आया था;
तूने मुझे नहीं, मैंने तुझे बुलाया था।
मैं ही फँस गया तेरे नेत्रजाल में,
प्यार चाहिए था मुझे हर हाल में।
डूबता गया तेरी गहराई में,
गिरा पहाड़ से तो कभी खाई में।
तूने ही कष्ट दिया, औरों ने ग़म नहीं;
मेरी ये अंतर्व्यथा यूँ भी कुछ कम नहीं।
हार नहीं मानूँगा, जीत की आशा में,
प्राण भले चले जाए, प्यार की परिभाषा में।
क़दम ये पीछे नहीं हटेंगे, चाहे मर जाऊँगा मैं,
तू क्या जानती है तुझसे डर जाऊँगा मैं?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर