पुलवामा शहीदों को नमन - कविता - रमाकांत सोनी

पुलवामा में शहीद हो गए वंदन उन रणवीरों को,
मातृभूमि शीश चढ़ाए सब देशप्रेम रणधीरों को।

कश्मीर की केसर क्यारी में वीर कई बलिदान हुए,
आतंकी हमलों ने घायल भारत माँ को घाव दिए।
 
दहल उठा देश सारा दुश्मन की गहरी चालों से,
गर्व हमें उन महावीरों पे उन देशभक्त मतवालों पे।

हर सीने में आग जलती नाकों चने चबाने को,
मुँह तोड़ जवाब देती सेना अरि को दिखाने को।

शौर्य बलिदान नमन करें अमर सपूतों की गाथा,
सीमा पर अटल सेनानी वंदे मातरम् नारा गाता।

जहाँ रगों में जोश भरा है जो देशभक्त मतवाले हैं,
दुश्मन की हर चालों के मुँह तोड़ जवाबी भाले हैं।

आँख दिखाएँ हिंद को मंसूबे चकनाचूर कर देंगे,
देशहित में वीर दीवाने माँ चरणों में शीश धर देंगे।

रमाकान्त सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos