केवल जीत सिंह - मोहाली (पंजाब)
ज़िंदगी के छूटने से डरता हूँ - कविता - केवल जीत सिंह
शुक्रवार, जनवरी 28, 2022
ताउम्र पीता रहा हूँ
ज़िंदगी जीने का मीठा ज़हर
अब ज़िंदगी के छूटने से
डरता हूँ।
ज़िंदगी जीने की उमर क़ैद
काट रहा हूँ, जैसे-जैसे
रिहा होने की तारीख़
नज़दीक आ रही है
अब ज़िंदगी की रिहाई
से डरता हूँ।
इस जहाँ में रहने का आदी
हो गया हूँ, हर तरह के
हालातों में
अब इस जहाँ के छूटने से
डरता हूँ।
ज़िंदगी के छूटने से डरता हूँ।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos