शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
किताबें - कविता - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
सोमवार, जनवरी 24, 2022
किताबें
जीवन का राजपथ
बताती है प्रच्छन्न लक्ष्य
बचाती हैं मृगमरीचिका से
मील का प्रस्तर बन
इंगित करती हैं
गन्तव्य की ओर
रुलाती हैं
हँसाती हैं
सिखाती हैं आदर्श
देती हैं लक्ष्य।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos