अविनाश ब्यौहार - जबलपुर (मध्य प्रदेश)
शीशम-सागौन - नवगीत - अविनाश ब्यौहार
सोमवार, दिसंबर 27, 2021
घर-घर पहचाने है
शीशम-सागौन!
महिमा है इनकी भी
कुछ कम नही!
इमारती लकड़ी है
बेदम नही!
भोर उठी कर रही
नीम का दातौन!
होता है पेड़ से
स्वच्छ परिवेश!
मौसम बदलेगा
बार-बार भेष!
सभी फूल फूले हैं
बिरला जासौन!
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos