रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
ख़ुशी के आँसू - कविता - रमाकांत सोनी
शुक्रवार, नवंबर 26, 2021
ख़ुशियों के बादल मँडराए हृदय गदगद हो जाए,
भावों के ज्वार उमड़े ख़ुशियों से दिल भर आए।
नैनों में ख़ुशी के आँसू मोती बनकर आ जाते हैं,
हर्षित मन के आँगन में आनंद के पल छा जाते हैं।
उत्साह उमंगों का सागर उर में उल्लास जगाता है,
शुभ संदेश अंतर्मन ख़ुशियों की बौछार बहाता है।
आँखों से ख़ुशी के आँसू प्रसन्नता पा छलक जाते,
मन की मुरादे पूरी हो शुभ कार्य सिद्ध हो जाते।
कठिन परीक्षा तय करके मेहनत रंग दिखाती है,
भाग्य सितारे बुलंद हो झोली में सफलता आती है।
ख़ुशियों का पारावार नहीं मुस्कानों के मोती झरते,
ख़ुशी से आँसू निकल पड़े भावों में आनंद भरते।
ख़ुशियाँ भी क्या ख़ुशियाँ नैनों से झलक जाती है,
पुत्र विवाह, पुत्र रत्न पाकर प्रतिष्ठा बढ़ जाती है।
औरों के काम आए कोई अपार ख़ुशियाँ पाता है,
हर्ष आनंद से भरकर लोचन अश्रु से भर जाता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर