मेरी निजी ज़ुबान है, हिन्दी ही दोस्तों - ग़ज़ल - शमा परवीन

अरकान : मफ़ऊलु फ़ाइलात मुफ़ाईलु फ़ाइलुन
तक़ती : 221  2121  1221  212

मेरी निजी ज़ुबान है, हिन्दी ही दोस्तों,
मेरे लिए महान है, हिन्दी ही दोस्तों।

जो भी लिखूँ वही पढूँ, देखो तो ख़ासियत,
हम सबकी आन-बान है, हिन्दी ही दोस्तों।

अपनो के द्वारा नित्य, प्रताड़ित करी गई,
अब भी लहू-लुहान है, हिन्दी ही दोस्तों।

हिन्दी बिना लगती है, अधूरी सी ज़िन्दगी,
'शमा' के लिए जान है, हिन्दी ही दोस्तों।

शमा परवीन - बहराइच (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos