पारो शैवलिनी - चितरंजन (पश्चिम बंगाल)
मेरे हमराज़ हो तुम - गीत - पारो शैवलिनी
सोमवार, नवंबर 22, 2021
हमसफ़र हमनसीं हमदम
मेरे हमराज़ हो तुम
मेरी साँसों में बसी
मेरी ही आवाज़ हो तुम।
तेरे ही दम से है
बहार मेरी ज़िंदगी में
तू है शामिल मेरी
हर ख़ुशी हर महफ़िल में।
धड़कते हुए इस दिल का
हसीं ताज हो तुम।।
मेरा हर ख़्वाब अधूरा है
अगर तू है नहीं
रास्ता भी यही है
मेरी मंज़िल भी यही
मेरे नक़्शे-क़दम की
नित नई अंदाज़ हो तुम।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos