प्रीति त्रिपाठी - नई दिल्ली
कविता का विस्तार लिखूँ - कविता - प्रीति त्रिपाठी
सोमवार, अक्टूबर 11, 2021
मन की विषद जटिलताओं
को सौंप तुम्हें, साभार लिखूँ,
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।
चंदा के आलिंगन से
हिय क्षण भर का सुख पाता है,
रजनी को छलने वाली
रवि किरणों का व्यापार लिखूँ।
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।।
अधरों की कोरों से
उनका नाम छुआ रह जाता है,
सीमाओं से परे कहीं,
सम्बन्धों का स्वीकार लिखूँ।
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।।
गीतों से रह जाए तो
फिर ग़ज़लों में ढल जाता है,
आँखों के वारिधि से उमड़ी
धारा का आधार लिखूँ।
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।।
अनुबंधों से परे अबूझी
तृष्णा वाला नाता है,
उनसे जो पाया है उसको
भावों का शृंगार लिखूँ।
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।।
मन की विषद जटिलताओं
को सौंप तुम्हें साभार लिखूँ।
पीड़ाओं के अनुभव से
निज कविता का विस्तार लिखूँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर