समय सिंह जौल - दिल्ली
अन्नदाता - कविता - समय सिंह जौल
सोमवार, अक्टूबर 11, 2021
चिड़ियों की चहचहाहट सुनकर भोर हुए जग जाता है,
लिए कुदाली कंधे पर अपने खेत पहुँच जब जाता है।
धरा का चीर कर सीना नए अंकुर उगाता है,
मेरे देश का असली मालिक अन्नदाता कहलाता है।।
दिनभर कड़कती धूप और काली घटाओं में,
लड़ अड़ जाए यह योद्धा आसमानी आपदाओं में।
अन्न उगाकर मेहनत से हमें भोजन खिलाता है,
मेरे देश का असली मालिक अन्नदाता कहलाता है।।
हो महीना जेठ पूस का सब एक जैसा लगता है,
यह बेटा है भारत माँ का कठिन श्रम झेल जाता है।
इसका पसीना ओस बनकर पत्तियों को चमकाता है,
मेरे देश का असली मालिक अन्नदाता कहलाता है।।
जिस ललाट के श्वेत रक्त से धरती तर हो जाती है,
कड़ी धूप में तिल-तिल जलकर होम वहीं हो जाती है।
देश की भूख मिटाने वाला ख़ुद भूखा ही सो जाता है,
मेरे देश का असली मालिक अन्नदाता कहलाता है।।
जब भी सूखा पड़ जाए हृदय विदारक मंज़र है,
पसलियों से लड़ जाती आँते खेत अभी भी बंजर है।
क़र्ज़वान हैं हम इनके वह क़र्ज़ तले दब जाता है,
मेरे देश का असली मालिक अन्नदाता कहलाता है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर