जिस्म को चादर बनाया ही नहीं - ग़ज़ल - प्रशान्त 'अरहत'

अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती : 2122  2122  212

जिस्म को चादर बनाया ही नहीं,
रात भर दीपक बुझाया ही नहीं।

ज़िंदगी में जो सिखाया वक़्त ने,
वो किताबों ने सिखाया ही नहीं।
 
हाल दिल का सब कहा है शेर में,
राज़ कुछ उनसे छुपाया ही नहीं।

जो कहा था शेर उनके वास्ते,
वो कभी उनको सुनाया ही नहीं।

मैं बहुत ही चाहता उसको रहा,
पर कभी उसको बताया ही नहीं।

फ़र्ज़ उसको जो निभाना चाहिए,
वो कभी उसने निभाया ही नहीं।

प्रशान्त 'अरहत' - शाहाबाद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos