ग्लोबल वार्मिंग - कविता - डॉ॰ उदय शंकर अवस्थी

धरती गरमा रही है
तो क्या हुआ?
कुछ गर्माहट आप तक पहुँची क्या?
धरती गरमाने का मतलब?
"ग्लोबल वार्मिंग"
अंग्रेजी में?
हाँ
सुना तो होगा
नहीं
नोन तेल लकड़ी से फ़ुर्सत कहाँ
छुधाग्नि के आगे
सोचने समझने की
अच्छा है कि तुम समझते हो
"ग्लोबल वार्मिंग" का मतलब
कुछ किया! या
बस यूँ ही!

डॉ॰ उदय शंकर अवस्थी - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos