डॉ. रवि भूषण सिन्हा - राँची (झारखंड)
शान्ति की तलाश - कविता - डॉ. रवि भूषण सिन्हा
सोमवार, अगस्त 09, 2021
ढूँढता रहा इधर से उधर,
पनाह शान्ति का।
ढूँढते-ढूँढते तन्हा रह गया,
पर पता नहीं कहीं शान्ति का।।
किसी ने कहा वन में जाओ,
शायद मिलेगी वहाँ शान्ति।
वातावरण वहाँ का शांत मिला,
पर मिली न मुझे वहाँ शान्ति।।
सोचा भोग कर सांसारिक सुख को,
पा लूँगा उसमें कहीं न कहीं शान्ति।
नाम, शान, रुपये, पैसे तो ख़ूब मिले,
पर मिली न वहाँ भी मुझे शान्ति।।
आस लिए चला मैं मंदिर-मस्जिद,
रहम से मिल जाए वहाँ शान्ति।
मन और विचार तो बहुत शुद्ध हुआ,
पर वहाँ भी न मिली मुझे शान्ति।।
एक दिन मेरे मन ने मुझको कहा,
क्या खोज रहा है इधर-उधर शान्ति।
एक बार मुझे तो शान्त कर देख,
जीवन में मिल जाएगी तुझे शान्ति।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर