प्रेरणा एक अद्भुत शक्ति - कविता - अर्चना कोहली

नकारात्मक भाव जब मस्तिष्क में आते,
सकारात्मक विचारों पर भारी पड़ जाते।
तब प्रेरणा ही निकलने का पथ दिखलाती,
संजीवनी बूटी बन हमें जिलाती रहती।।

जीवन का हरेक अनुभव कुछ सीख देता,
सुंदर सीख से प्रस्तर सुंदर पुष्प में बदल जाता।
चलते-चलते क़दम जब हमारे डगमगा जाते,
तब प्रेरणा-बल पर ही मार्ग निकल आते।। 

सुअवसर जब कभी हाथ से निकल जाता,
घोर निराशा से मन-विश्वास डगमगा जाता।
तब प्रेरणा ही मन में उत्साह-संचार करती,
अनवरत आगे बढ़ने का हौसला ही देती।।

मनोबल जब कभी हमारा कमज़ोर पड़ता,
दुर्गम राह पर हौसला हमारा पस्त पड़ता।
कठिनाइयाँ राह रोक हमारी खड़ी हो जाती,
तब प्रेरणा ही तो बेड़ा पार करवा जाती।।

मुसीबतों के तूफ़ान किसको नहीं डराते,
जीवन-संघर्ष किसके जीवन में नहीं आते।
प्रेरणा ही तो अद्भुत शक्ति बन उभरती,
सपनों को पूर्ण करने का हमें हौसला देती।।

प्रेरणा-बल पर हमने अंतरिक्ष जीत लिया,
एवरेस्ट भी तो इसी बल पर फ़तेह किया।
कठिन क्षणों में प्रेरणा ही मजबूत संबल है,
सुंदर सृष्टि के उद्गम का मूल-स्रोत भी यही है।।

अजब-सी कलाकारी यह प्रेरणा कर जाती,
कामयाबी की राह निज बल पर दिला जाती।
इसी बल पर हम कठिन लक्ष्य पा सकते हैं,
शूलों को भी सुंदर फूलों में बदल सकते हैं।।

अर्चना कोहली - नोएडा (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos