रवि कुमार दुबे - सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
तू क्या है? - कविता - रवि कुमार दुबे
मंगलवार, जुलाई 27, 2021
तू नूर है, तू मेरी ग़ुरूर है,
तू मेरी है, तू जन्नत की हूर है।
तू धूप है तू छाँव है,
तू मेरी मोहब्बत की पनाह है।
तू इश्क़ है, तू प्यार की मूरत है,
तू हर इक मोड़ पर मेरी ज़रूरत है।
तू मेरी जान है पहचान है,
तू मेरे प्यार की हद से अनजान है।
तू मेरी रूह है, मेरी उम्मीद की तारा है।
मेरे वीरान ज़िंदगी की बस तू ही सहारा है।
तू मेरा सोच है मेरा सपना है,
तेरी हर एक अदा और नख़रे मेरा अपना है।
तू मेरी हद है तू मेरी ज़िद है,
तू मेरी दिन है और रातों की नींद है।
मेरे अँधेरे राहों का तू ही उजाला है,
मेरी अंतर-आत्मा की तू धधकती ज्वाला है।
तू मेरी साँस है, आवाज़ है,
तू मेरी छोटी सी ज़िंदगी की मीठी सी साज़ है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर