डॉ. रवि भूषण सिन्हा - राँची (झारखंड)
सफलता का रहस्य - कविता - डॉ. रवि भूषण सिन्हा
सोमवार, जुलाई 26, 2021
दूसरों की ख़ूब सुनिए,
उस पर मनन भी कीजिए ख़ूब।
बात जो हो अपने काम की,
उसे याद भी रखिए ख़ूब।।
जीवन की जंग में,
इसका कीजिए ख़ूब सदुपयोग।
जीत आपकी ही होगी,
कहने में नहीं कोई संकोच।।
ज़िंदगी में हार-जीत की,
चिन्ता न कभी कीजिए।
हारे तो भी पुनः जीत की,
बड़ा सबक़ तो पाइए।।
साधन के अभाव में,
मंज़िल होती नहीं कभी दूर।
लगन-मेहनत की अटूट कोशिश,
साथ निभाती भरपूर।।
याद हमेशा रखना है,
बूँद-बूँद से घड़ा भरता है।
छोटे-छोटे साधनों से,
मानव एवरेस्ट पर चढ़ता है।।
छोटी-छोटी जीत पर,
कभी न अपने ऊपर इतराएँ।
विनम्रता एवं धैर्य को,
कभी न जीवन में खोएँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर