राम प्रसाद आर्य "रमेश" - जनपद, चम्पावत (उत्तराखण्ड)
डर ही डर - कविता - राम प्रसाद आर्य "रमेश"
सोमवार, जुलाई 26, 2021
कोरोना का आतंक अभी कम हुआ नहीं,
कि शुरू हो गया, कुदरत का ये द्वितीय क़हर है।
गाँव हो या शहर, नदी या नहर,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहूँ पहर है।।
पहाड़ी को पहाड़ में दबने,
मैदानी को बहने का डर है।
घर वालों को घर में, बाहर वालों को बाहर डर है,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहूँ पहर है।।
कई घर-परिवार ज़मींदोज़ हर रोज़ हो रहे,
बेवा कई विधवा, बच्चे अनाथ, रोज़ के रोज़ हो रहे।
खुले नैन नर, नार, निशाभर रोज़ सो रहे,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहूँ पहर पहर है।।
सरिता उमड़ रही उफान में, हवा बदलती तूफ़ान है,
हरा-भरा कल गाँव जहाँ, अब महज़ शमशान है।
ख़ौफ़ यों कि पानी से भी डर, जैसे कोई ज़हर है,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहूँ पहर है।।
परिश्रम में तन पसीने से पहले ही तर है,
उस पर कोरोना का ताप कभी, कभी बरसात क़हर है।
नारी हो या नर, बधू या वर, है जहाँ, वहीं ठहर है,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहुँ पहर है।।
सड़कें टूट रही, पुल बह गए, यातायात अवरुद्ध है,
कुदरत की क्रूरता से अब जन-जन क्रुद्ध है।
रही नहीं जल, वायु, धरा अब कहीं शुद्ध है,
फँसी ज़िन्दगी, डर ही डर बस चहुँ पहर है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर