अतुल पाठक "धैर्य" - जनपद हाथरस (उत्तर प्रदेश)
योग करें - कविता - अतुल पाठक "धैर्य"
सोमवार, जून 21, 2021
योग करें हम योग करें,
आलस सुस्ती दूर करें।
तन-मन रहेगा चुस्त-दुरुस्त,
जीवन को हम निरोग करी।
प्रोत्साहित सबको करें,
योग करें सब लोग करें।
उद्देश्य यही साधा करें,
सृजन स्वस्थ समाज करें।
बिना ख़र्चे की औषधि है,
इसका हम उपयोग करें।
संजीवनी सा यह है कारगर,
भविष्य इससे बेहतर करें।
योग करें नित्य प्रयोग करें,
उत्तम जीवन भोग करें।
ॐ मंत्र का योग करें,
श्वास द्वारा ईश्वर से संयोग करें।
मन बुद्धि विवेक को एकाग्र करें,
आओ मिलकर योग करें।
इक्कीस जून को यह प्रण करें,
रोज़ रोज़ योग करें दूर ख़ुद से रोग करें।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर