प्यार से जियो - गीत - गगन वार्ष्णेय "गगन"

प्यार से जियो मेरे यार मत करो आपस में तकरार,
प्यार बिना तो इस दुनिया में जीना है बेकार।
प्यार से जियो मेरे यार...

नफ़रत तो वो है भाई अपनों को ग़ैर बनाए,
प्यार में वो शक्ति है ग़ैरों को अपना बनाए।
प्यार बाँटने वाला जग में हर पल पाता है प्यार।।
प्यार से जियो मेरे यार...

नफ़रत की दीवारें तोड़ें प्यार के पुल हम बनाएँ,
प्यार नम्रता सहनशीलता जीवन में अपनाएँ।
प्यार बाँटते आए सदा ही पीर बली अवतार।।
प्यार से जियो मेरे यार...

हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सदा प्यार से रहना,
प्यार बाँटते रहें जहाँ में नफ़रत के बीज न बोना।
"गगन" प्यार ही देते रहना फिर पाओगे प्यार।।
प्यार से जियो मेरे यार...

गगन वार्ष्णेय "गगन" - सासनी, हाथरस (उत्तर प्रदेश)

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos