सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मौत का तांडव - नज़्म - सुषमा दीक्षित शुक्ला
सोमवार, मई 10, 2021
दिख रहा मौत का कैसा तांडव
हाय ये किसने क़यामत ढाया।
बेबसी क्यूँ कर दी कुदरत तूने,
हाय कैसा ये कैसा क़हर छाया।
मौत की चीखें सुनी हैं हर जगह,
सोचती हूँ ये बुरा ख़्वाब आया।
उजड़ती मांग कितनो की किसी की गोद की सूनी,
हुए बरबाद कितने घर कौन है ये ज़हर लाया।
यतीमो की लगा दी भीड़ दुनिया पर।
वक़्त का कैसा ये तन्हा सफ़र आया।
अश्क सैलाब बनकर बह रहे हैं,
हर कोई है डरा सहमा पाया।
ख़ौफ़ का डेरा जमा है हर जगह,
जिस तरफ़ देखा वहीं दहशत पाया।
कही तड़पन दिखी है भूख की,
बेइंतहा है कहीं ग़ुरबत पाया।
मास्क के पीछे छिपे चेहरे देखे,
हाथ से जेब तक साबुन पाया।
हर कोई एक दूजे से डरा है,
जिस तरफ़ देखा वही मंज़र पाया।
बेबसी कैसी दी कुदरत तूने,
हाय कैसा ये क़हर छाया।
दिख रहा मौत का कैसा तांडव,
हाय ये किसने क़यामत ढाया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर