सुरेंद्र प्रजापति - बलिया, गया (बिहार)
तुम्हारा स्पर्श - कविता - सुरेंद्र प्रजापति
शनिवार, मई 15, 2021
तुम्हारा स्पर्श
मिट्टी के सोंधी महक में लिपटी,
काग़ज़ पर उतरती है;
और तब एक कविता
दूब के साथ उपजती है।
फिर शब्द-शब्द
प्रतीक्षा में निमग्न होकर
जब पढा जाता है,
जीवन की तरह
तब जाकर प्रेम उपजता है।
नदी, जंगल, पहाड़ से,
धरती का सौंदर्य महकता है।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos