आर एस आघात - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
कफ़न मैं बाँट रहा हूँ - कविता - आर एस आघात
सोमवार, मई 24, 2021
दुख भरे माहौल में,
अपना व्यापार चला रहा हूँ,
सफ़ेद कपड़ा जिसे कहते हैं,
कफ़न मैं बाँट रहा हूँ।
इस साज़ो-समान से,
जलता है चूल्हा मेरे घर का।
जिसके घर जाता है,
बुझ जाता दीपक उस घर का।
कैसा ये मंज़र है,
देखकर दिल से रो रहा हूँ।
बेचकर चंद कपड़ों के टुकड़े,
अपना भविष्य बो रहा हूँ।
चारों तरफ़ है मौत बंट रही,
सुकून कहीं से भी मिले ना।
कौन सी ऐसी दौलत है,
बिन दाम भी कोई ख़रीदे ना।
रूह काँपती है आदम की,
फिर भी मैं अपनी बात कह रहा हूँ।
सरकार सुने न किसी की बात यहाँ,
ले लो मैं कफ़न बाँट रहा हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर