गोलेन्द्र पटेल - चंदौली (उत्तर प्रदेश)
गूँज उठी रणभेरी - कविता - गोलेन्द्र पटेल
सोमवार, मई 03, 2021
काशी कब से खड़ी पुकार रही
पत्रकार निज कर में कलम पकड़ो,
गंगा की आवाज़ हुई
स्वच्छ रहो और रहने दो।
आओ तुम भी स्वच्छता अभियान से जुड़ो न करो देरी,
गूँज उठी रणभेरी।
घाटवॉक के फक्कड़ प्रेमी
तानाबाना की गाना,
कबीर तुलसी रैदास के दोहें
सुनने आना जी आना।
घाट पर आना - माँ गंगा दे रही है टेरी,
गूँज उठी रणभेरी।
बच्चे बूढ़े जवान
सस्वर गुनगुना रहे हैं गान,
उर में उठ रही उमंगें
नदी में छिड़ गई तरंगी-तान।
नौका विहार कर रही है आत्मा मेरी,
गूँज उठी रणभेरी।
सड़कों पर है चहलपहल
रेतों पर है आशा की आकृति,
आकाश में उठ रहा है धुआँ
हाथों में हैं प्रसाद प्रेमचंद केदारनाथ की कृति।
आज अख़बारों में लग गई हैं ख़बरों की ढेरी,
गूँज उठी रणभेरी।
पढ़ो प्रेम से ढ़ाई आखर
सुनो धैर्य से चिड़ियों का चहचहाहट,
देखो नदी में डूबा सूरज
रात्रि के आगमन की आहट।
पहचान रही है नाविक तेरी पतवार हिलोरें हेरी,
गूँज उठी रणभेरी।
धीरे धीरे
ज़िंदगी की नाव पहुँच रही है किनारे,
देख रहे हैं चाँद-तारे।
तीरे-तीरे
मणिकर्णिका से आया मन देता मंगल-फेरी,
गूँज उठी रणभेरी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर