धागे जज़्बातों के - कविता - गोपाल मोहन मिश्र

कितनी ही बातें हैं...
दिल में कहने को, कोई सुन ले तो आकर!
धागे जज़्बातों के...
उलझे हैं, थोड़ा इनको सुलझा लें तो जाकर।

व्यथा के आँसू...
क्यूँ सूखे हैं, थोड़ा इनको बह जाने दो झरकर,
चंद रातें ही बची हैं...
जीने को, थोड़ा सा तो हँस लेने दो जी भरकर।

इतने पहरे क्यूँ...
जीने पर, जज़्बातों को मुखरित तू कर,
बात दबी सी जो...
दिल में, कह दे खुले व्योम में जाकर।

चंदन बना तू...
आँसुओं के, जीवन की बहती धारा में घिसकर,
व्यथा तो बस...
इक स्वर है, बाकी के सप्त स्वर तू कर प्रखर।

कितनी ही बातें हैं...
दिल में कहने को, कोई सुन ले तो आकर!

गोपाल मोहन मिश्र - लहेरिया सराय, दरभंगा (बिहार)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos