गोलेन्द्र पटेल - चंदौली (उत्तर प्रदेश)
चिहुँकती चिट्ठी - कविता - गोलेन्द्र पटेल
शुक्रवार, मई 21, 2021
बर्फ़ का कोहरिया साड़ी
ठंड का देह ढँक
लहरा रही है लहरों-सी
स्मृतियों के डार पर,
हिमालय की हवा
नदी में चलती नाव का घाव
सहलाती हुई
होंठ चूमती है चुपचाप;
क्षितिज
वासना के वैश्विक वृक्ष पर
वसंत का वस्त्र
हटाता हुआ देखता है।
बात बात में
चेतन से निकलती है
चेतना की भाप,
पत्तियाँ गिरती हैं नीचे
रूह काँपने लगती है;
खड़खड़ाहट खत रचती है
सूर्योदयी सरसराहट के नाम
समुद्री तट पर,
एक सफेद चिड़िया उड़ान भरी है
संसद की ओर
गिद्ध-चील ऊपर ही
छिनना चाहते हैं
खून का खत;
मंत्री बाज का कहना है
गरुड़ का आदेश आकाश में
विष्णु का आदेश है।
आकाशीय प्रजा सह रही है
शिकारी पक्षियों का अत्याचार,
चिड़िया का गला काट दिया राजा
रक्त के छींटे गिर रहे हैं
रेगिस्तानी धरा पर,
अन्य खुश हैं
विष्णु के आदेश सुन कर,
मौसम कोई भी हो
कमज़ोर...
सदैव कराहते हैं
क़र्ज़ के चोट से
इससे मुक्ति का एक ही उपाय है
अपने एक वोट से
बदल दो लोकतंत्र का राजा
शिक्षित शिक्षा से
शर्मनाक व्यवस्था,
पर वास्तव में
आकाशीय सत्ता तानाशाही सत्ता है
इसमें वोट और नोट का संबंध धरती-सा नहीं है
चिट्ठी चिहुँक रही है;
चहचहाहट के स्वर में सुबह सुबह
मैं क्या करूँ?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर