डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" - नई दिल्ली
जब तक साथ तुम्हारा है - गीत - डॉ. राम कुमार झा "निकुंज"
मंगलवार, मई 18, 2021
जब तक साथ तुम्हारा है,
बस जीवन मात्र सहारा है।
उपकार बहुल मानव प्रीतम,
बस महिमा प्रभु जग सारा है।
दुनिया पर संकट आया है,
कोरोना मौत की साया है।
कोहराम मचा है जन जीवन,
शरणागत मानव काया है।
भौतिक चाहत भरमाया है,
कुदरत ने कहर बस ढाया है।
त्राहिमाम् मौत जग जगदीश्वर,
सन्तान मनुज घर छाया है।
अपराध मनुज शर्माया है,
आभास स्वार्थ हो पाया है।
कर क्षमादान करुणानिधान,
नव सीख मनुज ले पाया है।
क्षतविक्षत जीवन आशा है,
कोरोना त्रास निराशा है।
दे प्राणदान जीवन ईश्वर,
कोटि कोटि मौत जन हारा है।
अनमोल सृष्टि तेरी दुनिया,
शृंगार मनुज जग सारा है।
बन महाप्रलय कोरोना अब,
तुम नाथ अनाथ सहारा है।
फिर एकबार मँझधार फँसा,
मानव विनाश बरपाया है।
कर भक्ति प्रीति जन जीवन भर,
ले आश शरण प्रभु आया है।
विश्वास हृदय में रक्षा का,
बहुबार तुम्हीं पर छाया है।
कर दलन कोरोना दानव का,
बस नाथ तेरा सहारा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर